YouTube Channels kaise banaye, Youtube चैनल क्या है, Youtube चैनल कैसे बनाएं, Youtube पर पैसा कैसे कमाए,Youtube कैसे काम करता है?
Technology

YouTube Channels kaise banaye : Youtube चैनल कैसे बनाएं? | Youtube पर पैसा कैसे कमाए, जानिए इसकी पुरी जानकारी—

YouTube Channels kaise banaye:- वीडियो का क्रेज आज से नहीं बल्कि हम इसे शुरू से ही देख रहे हैं। लेकिन यूट्यूब को आने से, और खासकर मोबाइल में यूट्यूब आने से इसका क्रेज और की तेजी के साथ बड़ा है। जब भी हमें मौका मिलता है हम यूट्यूब पर वीडियो देखना शुरू कर देते हैं। लेकिन शायद ही आपको मालूम होगा कि आज के समय में यूट्यूब के माध्यम से लोग करोड़ों रुपए कमा रहे है।

ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे की यूट्यूब के द्वारा कैसे पैसे को कमाया जाए तो हम आपको बता दें की यदि आप मे क्रिएटिव है, और आप वीडियो शूटिंग में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर प्लेटफार्म हो सकता है, और आप अपनी काबिलियत को यहां पर साबित कर सकते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से युटुब के द्वारा पैसे कमाने की ट्रिक और उनकी शर्तो को विस्तार से बताएंगे अत: आप भी इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके पैसे कमाने कि तरीको को जान सकते है।

Youtube चैनल क्या है?

Youtube channel एक वीडियो शेयर करने वाला प्लेटफार्म है जिस पर दुनिया के कोई भी व्यक्ति अपने video को अपलोड कर सकता हैयह एक फ्री प्लेटफार्म होता है जिसके लिए आपको किसी भी तरह के कोई शुल्क या पैसा नहीं देना पड़ता है

Youtube जो कि यह गूगल की सर्विस है, और गूगल कि अन्य सर्विस की तरह ही Youtube app आजकल हर स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है इसी कारण से Youtube पर अपलोड की गई video बहुत ही जल्दी वायरल हो जाते हैं, किसी और प्लेटफार्म की तुलना में-

Youtube पर अपना वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Youtube पर एक अकाउंट बनाना होता है जिसे Youtube channel कहते हैं

Youtube कैसे काम करता है?

आज के समय में Youtube दूसरा सबसे बड़ा Search Engines है जहा Youtube पर हर रोज लाखों लोग search करते हैं वही अपनी video को ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag, और Description मैं keyboard का इस्तेमाल करना पड़ता है

Youtube मैं एक खास बात यह है कि यह auto video को Promote करता है जिसमें आप किसी video को देखते हैं तो उसी से related बहुत सारे video देखने को मिल जाते हैं। वही किसी video में ज्यादा views आना भी आना चैनल की subscribers पर भी निर्भर करता है।

जैसे कि Youtube जब भी आप किसी वीडियो को देखते हैं तो वीडियो को शुरू करने से पहले या वीडियो को खत्म होने से पहले बोलता है कि आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें। YouTube Channels kaise banaye

Youtube चैनल कैसे बनाएं?

Youtube चैनल बनाने के लिए आपको Gmail मैं एक मेल आईडी की जरूरत होती है। हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप भी आसानी के साथ Youtube channel को बना सकते हैं।

Note -1. सबसे पहले चैनल को बनाने के लिए आप अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप को ओपन करें, और उसने अपने Gmail आईडी से लॉगिन करें।

Note -2. इसके बाद आप दाएं और अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर मैन्यु को ओपन करना है, और Youtube channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Note -3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना channel कस्टमाइज करना है। इसके लिए आपको कस्टमाइज channel पर क्लिक करना है।

Note -4. अब आपके कंप्यूटर पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जो आपको Youtube स्टूडियो में लेकर आएगा। यहां से आप अपने चैनल के प्रोफाइल और कवर इमेज को बदल पाएंगे। इसके साथ ही यहां से आप अपने चैनलों के नाम को भी बदल पाएंगे जिसके लिए आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

Note -5. फोटो को बदलने के लिए आपको बॉन्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको प्रोफाइल और कवर इमेज बदलने के ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ ही आपको वीडियो वाटर मार्क भी अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

Note -6. ऊपर आपको बेसिक इन्फो का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसकी मदद से आप अपने चैनल के नाम और हेड लाइन चेंज कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन लिखना होगा। जिससे ऑडियंस को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिल सके| इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपने चैनल को दूसरे सोशल मीडिया, जैसे- फेसबुक, टि्वटर, आदि के साथ कनेक्ट कर पाएंगे।

Note -7. यह सब सारे सेटिंग करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद आपको वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड करनी होगी, और यूट्यूब चैनल अपलोड करने के बाद आपको इस चैनल से आपकी कमाई होने लगेगी परंतु इसके लिए कुछ शर्ते हैं। जो हम आपको आगे बताने वाले हैं। YouTube Channels kaise banaye

 Youtube चैनल बनाने के लिए आवश्यक चीजें—

यदि आप भी अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण चीजें होना आवश्यक है। जैसे –

1. कैमरा—
यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाने के लिए आपके पास कैमरा होना बहुत आवश्यक है। इसके अलावा आप चाहे तो मोबाइल फोन के कैमरा भी वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. कंप्यूटर—
वीडियो मिक्सिंग एवं एडिटिंग करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना आवश्यक है।

3. माइक—
वीडियो को बनाते समय उसमें अच्छे साउंड के लिए आपके पास एक माइक होना जरूरी है।

4. वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर—
बनाए हुए वीडियो को एडिट करने के लिए आपके पास एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। इंटरनेट पर आपको कई सारे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे।

5. इंटरनेट कनेक्शन —
यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आपको वीडियो अपलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी।

Youtube पर पैसा कैसे कमाए—

अगर आप भी यूट्यूब पर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना होगा। उसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर खुद का वीडियो डालकर उससे पैसा कमा सकते हैं। परंतु इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना आवश्यक होता है। जिसके बारे में हम जानकारी देने वाले हैं।| YouTube Channels kaise banaye

यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्तें—

यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए कुछ आवश्यक शर्तों को पालन करना होता है इसमें आपको यूट्यूब के मोनेटाइज पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। इसके साथ ही कुछ और चैनल के क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जो हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

1. आपके यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर 1000 होना चाहिए।
2.
आपके द्वारा बनाए गए यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे व्यू होना चाहिए और यह व्यू 1 साल के अंदर पूरे होने चाहिए।
3. इसके अलावा यूट्यूब शॉट्स पर 3 महीने के अंदर 10 लाख होना आवश्यक है।
4. आपके चैनल पर किसी तरह के कॉपीराइट या काम्युनिटी स्टेटर्ड स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए।
5. आपके चैनल को यूट्यूब की सर्तो को उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

निष्कर्ष:- हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यूट्यूब चैनल को कैसे बनाएं तथा यूट्यूब चैनल के माध्यम से कैसे पैसे को कमाया जा सकता है इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। अतः हम आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर इसे पूरी तरह से समझ चुके होंगे।

Read More Post:-

[1]Palak ki kheti kaise kare| पालक कि खेती कैसे करे| पालक कि खेती कर कमाये लाखो रुपए | देखे पुरी जानकारी हिन्दी मे

[2]12th ke baad Kya Kare | 12th साइंस के बाद क्या करें? | 12th करने के बाद सरकारी जॉब, पूरी जानकारी हिंदी में

admin
I am Pankaj Yadav . I’m a blogger and content creator at Deshkinajar.com. I have experience in various fields including government jobs updates, government schemes, latest news updates, tech trends, current events in various fields including sports, gaming, politics, government policies, finance and etc.
https://deshkinajar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *