What is Operating System in Hindi, Operating System in hindi, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, operating system in computer
Technology

What is Operating System in Hindi : ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, और कैसे काम करता है, जानिए पुरी जानकारी हिन्दी मे

What is Operating System in Hindi :-  कंप्यूटर अन्य प्रकार के हार्डवेयर और डिवाइस प्रोग्रामों से मिलकर बना होता है। जिनकी मदद से कंप्यूटर अपने कार्यों को करता है। कंप्यूटर में अन्य डिवाइस और प्रोग्राम को संभालने के लिए एक अलग और विशेष कंप्यूटर प्रोग्राम होता है। कंप्यूटर के इसी विशेष तथा मास्टर प्रोग्राम को ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है।

परंतु क्या आप जानते है की ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है। ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते है। ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषता क्या है। ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण क्या है, तथा ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य क्या होता है। अगर नहीं तो आज हम आपको पूछे गए सवालों की पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है। जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद साबित हो सकता है, तो चलिए शुरू करते हैं।

Operating System क्या है?

Operating System एक तरह से सॉफ्टवेयर सिस्टम है। जिसे शॉर्टकट में (OS) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रोग्राम सेट है जिसमें कंप्यूटर के लिए अनगिनत निर्देश होते है। जब भी आप कंप्यूटर के लिए कोई काम देते हैं तो यह इन्ही निर्देशों की मदद से उस काम को पूरा करता है। हम आपको बता दें कि Operating System कंप्यूटर का मेन सॉफ्टवेयर होता है। जो बाकी सारे सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामों को संचालन करता है। जैसे – windows OS, Photo shop, MS office, और VLC Player इत्यादि सॉफ्टवेयर को चलाता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम Mouse, keyboard, Microphone से इनपुट प्राप्त करता है, और उसे स्क्रीन पर डिस्प्ले करने के लिए हार्डवेयर के साथ coordinate करता है। मेरा मतलब है कि कंप्यूटर यूजर्स और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच सामंजस्य स्थापित करता है, और कम्युनिकेट करने में सहायता करता है। What is Operating System in Hindi

इसके अतिरिक्त ऑपरेटिंग सिस्टम (graphical users Interface) GUI मुहैया कराता है। जिससे कंप्यूटर को इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है।

Operating System के प्रकार—

हम बता दें की Operating System कई प्रकार के होते है। जैसे Data Processing के आधार पर Tasking के आधार पर Operating System के अलग-अलग प्रकार होते हैं तो चलिए अब हम जानते है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख प्रकारों के बारे में-

1. Time sharing Operating System—
हम इस ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से एक समय मे मल्टीपल युजर्स और मल्टीपल टास्क कर सकते है। इसीलिए इससे ( Multitasking Operating System ) कहा जाता है। हालांकि इसमें बहुत सारे users मिलकर एक ही System, का इस्तेमाल करते है| परंतु प्रत्येक टास्क के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है। इसलिए सभी users को बराबर मौका मिलता है।

अगर इसे हम आसान शब्दों में कहें तो इसमे CPU Time को users के बिच share किया जाता है, और प्रत्येक टास्क को बराबर समय दिया जाता है। जिसे time Quantum कहां जाता है। जब एक टास्क पूर्ण हो जाता है तो दूसरे टास्क को Execute किया जाता है और इसके बाद तीसरे चौथे और पांचवे सभी Task को Execute किए जाता है। What is Operating System in Hindi

2. Multiprocessing Operating System—
इसमें एक ही टास्क को Multiple processors मिलकर पूरा करते हैं इसलिए इसे( Multiprocessing Operating System) भी कहा जाता है। परंतु यह नॉर्मल users के लिए नहीं होता है। क्योंकि नॉर्मल users को इतनी ज्यादा computing power की जरूरत नहीं होती है, तो फिर यह सवाल उठता है, कि यह किसके लिए बना है और इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाता है, तो हम आपको बता दें। इसका इस्तेमाल supercomputer मैं होता है।

क्योंकि इसकी computing power और speed अकल्पनीय है। साथ ही इसमें काम करने की तरीका एकदम से अलग है। क्योंकि यह एक टास्क को कई सारे Sub टास्क में बांटता है, और फिर सब टास्क को अलग-अलग CPU में पूरा करवाता है इसीलिए बहुत कम समय में टास्क complete हो जाते हैं।

3. Batch Processing Operating System—

इस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग ऐसे कार्यों में किया जाता है। जहां पर बहुत कम समय में ज्यादा Data process करने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि यह डाटा को Batches के रूप में प्रोसेस करता है और प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक होती है। What is Operating System in Hindi

BPOS उपयोगकर्ता अपने computer से सीधे संपर्क नहीं करता बल्कि या ऑफलाइन काम करता है और जब यह काम पूरा हो जाता है तो computer Oprator के पास भेज देता है। उसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर एक जैसे Data के Batches को बनाते है, और उन्हे Group मे Execute करता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ऐसे कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है। जहां बड़ी मात्रा में Data को process करना होता है।

4. Distributed Operating System—
Distributed Operating system मैं कई सारे System होते हैं जो एक Network के रूप में कार्य करते हैं| और इसमें सारे system एक shared communication Network के जरिए आपस में जुड़े होते है और एक साथ मिलकर काम करते हैं इसके साथ ही प्रत्येक System के साथ अपना CPU primary memory, secondary memory और बाकी सारे Resources होते है। इसलिए प्रत्येक System individually भी काम कर सकता है।

5. Network Operating System—
यह एक Server Based Operating System है। इसमें कई सारे Computer मिलकर एक Network के रुप मे काम करते हैं| मतलब की सारे Computer एक Private Network के जरिए आपस में Contestants होते हैं और एक ही सर्वर पर कार्य करते है। इसीलिए सर्वर में मौजूद Data सारे Computer Access कर सकते है। बस उनके पास लॉगइन आईडी और Password होना चाहिए।

6. Embedded Operating System—
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Non computer Devices के लिए बनाया गया है। मतलब के उन डिवाइसों के लिए जो कंप्यूटर नहीं है, जैसे petrol pump, ATM Machines, POS Machines, Lifts इत्यादि। इन सभी डिवाइस इसमें Embedded OS का इस्तेमाल होता है। Embedded Operating की खास बात यह है, कि यह डिवाइस के हिसाब से बनाया जाता है। मेरा मतलब है कि यह जिस डिवाइस के लिए बनाया जाता है। सिर्फ उसी में काम करता है।

7. Real Time Operating System—
Real Time Operating system एक एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Data को रियल टाइम प्रोसेस करता है इसकी मदद से बहुत कम समय में बहुत ही ज्यादा और बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया जा सकता है| खासकर जब कैलकुलेशन महत्वपूर्ण हो और समय बहुत कम हो जैसे सैटेलाइट लॉन्च करते समय या गाइडेड मिसाइल को अपडेट करते समय इसकी ज्यादा जरूरत पड़ती है|

रियल टाइम (OS ) दो प्रकार के होते हैं एक Hard Real Time Operating System दुसरा Soft Real Time Operating System इसके बाद आप कहेंगे के दोनों में फर्क क्या है तो हम बता दें, कि Hard Real Time Operating System वक्त का पाबंद होता है मतलब कि वह दिए गए हर काम को वक्त पर पूरा करके देता है, जबकि Soft Real Time ऑपरेटिंग सिस्टम पर वक्त का इतना ज्यादा पाबंदी नहीं होता है| Operating System in hindi

 Operating System कैसे काम करता है?

अब हम आपको उदाहरण के तौर पर बताने वाले हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है यदि आप अपने कंप्यूटर में किसी movie को देखना चाहते हैं तो और इसके लिए आप उस पर डबल click करते हैं, तो जैसे ही आप उन पर डबल क्लिक करगे तो Operating System माउस के जरिए इनपुट को ग्रहण करेगा और उसके बाद तुरंत Hardware के साथ सामंजस्य स्थापित करेगा|

मेरा मतलब है कि ,movie को प्ले करने के लिए जिन जिन Resources कि जरूरत पड़ेगी, वह सब उपलब्ध कराएगा| जैसे VLC player, speakers ,volume bottom, और control इत्यादि इस तरह से आपकी movie आपके कंप्यूटर के के स्क्रीन पर Display हो जाएगी| जिसके बाद आप उसे देख पाएंगे कुल मिलाकर कहे तो Operating System सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को Managed करते कंप्यूटर को सही तरीके से काम करने में मदद करता है। What is Operating System in Hindi

 Operating System के कार्य—

ऑपरेटिंग सिस्टम कई सारे कार्यों को करता है। यहां तक कि यह पूरे Computer को चलाता है इसके अलावा भी इसके कुछ महत्वपूर्ण function है। जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। जैसे:-

1. Memory Manegement—
मेमोरी दो तरह के होते हैं| Primary Memory और Secondary Memory. प्राइमरी मेमोरी में RAM (Random Access Memory ) और ROM मे ( Read Only Memory ) शामिल होता है तो वही सेकेंडरी मेमोरी में CD, DVD, Hard disk और दूसरे चीजें आती है। जब भी आप अपने कंप्यूटर में किसी Software को ओपन करते हैं तो उसे memory की जरूरत पड़ती है।

लेकिन जब आप मल्टीपल प्रोग्राम को रन करते हैं तो हर प्रोग्राम को अलग Memory की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे में किस प्रोग्राम को कितनी RAM देनी है और कितने ROM यह डिसाइड operating System करता है| इसके अलावा नए शुरू होने वाले प्रोग्राम को Memory Allocate करना और बंद होने वाले प्रोग्राम से मेमोरी वापस लेना भी Operating System का ही काम है।

अगर इसे हम सिंपल भाषा में कहें तो operating System कंप्यूटर में चलने वाले सभी प्रोग्राम को Memory Distributed करता है और उसके लेखा-जोखा को रखता है। मेरा मतलब है कि यह प्रत्येक प्रोग्राम को Track करता है, और यह पता लगाता है कि कौन सा programme क्या कर रहा है, और वह कितनी Memory युज कर रहा है।

2. CPU Manegement—
कंप्यूटर में चलने वाले सभी प्रोग्राम को CPU प्रोसेसर पावर की जरूरत पड़ती है और इसके लिए वह पूरी तरह से operating System पर निर्भर रहता है। क्योंकि CPU मैनेजमेंट का काम operating System ही देखता है। इसीलिए किस प्रोसेस टास्क को प्रोसेस देना है और यह कितनी देर तक देना है। यह डिसाइड operating System ही करता है| किसी specific Task को प्रोसेसर Allocate करना प्रोसेसर Scheduling कहा जाता है।

इसके अतिरिक्त ऑपरेटिंग सिस्टम CPU की हर गतिविधि को Track करता है और उसका रिकॉर्ड रखता है मतलब की सीपीयू कहां और किस काम के लिए प्रयोग हो रहा है। कौन-कौन से Track perform कर रहा है। कौन-कौन से टास्क पूरे हो चुके हैं, और कौन-कौन से टास्क चल रहे है। इसका कंप्लीट लेखा-जोखा लगता है।

3. File Manegment

कंप्यूटर में अनेकों फाइल्स होते है। इसलिए किसी Particular file को ढूंढना बहुत बहुत मुश्किल होता है| लेकिन इस मुश्किल काम को भी आसान बनाता है। operating System ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल को अलग अलग फोल्डर और Directories के रूप में व्यवस्थित लगता है। प्रत्येक file का रिकॉर्ड रखता है जैसे,Name size, format, location इत्यादि|

4. Divices Manegment—
हम तौर पर एक Computer को बहुत सारे डिवाइस के साथ काम करना पड़ता है। जैसे Keyboard, printer, Mouse, Mic, Storage, Devices, Wireless, Webcam, Monitor इत्यादि। लेकिन इतने सारे डिवाइस को कंप्यूटर के साथ Communicate करने के लिए coordinator की जरूरत होती है। क्योंकि बिना कोआर्डिनेशन के कोई भी Divices ठीक से काम नहीं कर सकता है इसीलिए operating System की जरूरत पड़ती है।

प्रमुख Operating System के नाम—

  • Windows Operating System
  • Linux Operating System
  • Mac Operating System
  • Android Operating System
  • Ubuntu
  • MS-DOS
  • Symbian Operating System

निष्कर्ष :-  दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दि गई जानकारी को पढ़कर आपको बहुत अचछा लगा होगा। यदि इससे जुड़े कोई प्रश्न आपके मन में हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं। What is Operating System in Hindi

Read More Post:-

[1].YouTube Channels kaise banaye |Youtube चैनल क्या है?|Youtube चैनल कैसे बनाएं?|Youtube पर पैसा कैसे कमाए| देखे पुरी जानकारी हिन्दी मे|

[2].12th ke baad Kya Kare | 12th साइंस के बाद क्या करें? | 12th करने के बाद सरकारी जॉब, पूरी जानकारी हिंदी में

admin
I am Pankaj Yadav . I’m a blogger and content creator at Deshkinajar.com. I have experience in various fields including government jobs updates, government schemes, latest news updates, tech trends, current events in various fields including sports, gaming, politics, government policies, finance and etc.
https://deshkinajar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *