Processer Kya Hai in Hindi, Processor क्या है, Processer कितने प्रकार के होते है, What Is Processer In Hindi, Core kya hai
Technology

Processor क्या है | Processer कितने प्रकार के होते है, और कैसे काम करते है, जानिए इसकी पूरी जानकारी हिन्दी में—

Processer Kya Hai in Hindi :- जब भी हम कोई नया Computer या Smartphone खरीदते हैं। तो सबसे पहले हम उसके Features को देखते हैं। जिसमें Computer और Smartphone का सबसे महत्वपूर्ण Features उसका प्रोसेसर होता है टेक्नॉलॉजी के विकास और तेज इंटरनेट के साथ हमारे जीवन में स्पीड का महत्व बढ़ गया है हम हर काम बहुत जल्द करना चाहते है। इसीलिए समय के साथ-साथ कंप्यूटर और स्मार्टफोन के कार्य करने की गति को बढ़ाया जा रहा है और उसके लिए प्रोसेसर का विकास तेजी से किया जा रहा है।

किसी भी कंप्यूटर और स्मार्टफोन किया स्पीड और टैक्स को पूरा करने का लेवल प्रोसेसर पर निर्भर करता है प्रोफेसर को कंप्यूटर का दिमाग के रूप में जाना जाता है और कंप्यूटर के सभी कार्य इससे के द्वारा संभव हो पाता है। कंप्यूटर पूरे विश्व में प्रोसेसर का परफॉर्मेंस का अनुमान आमतौर पर कोर से लगाया जाता है।

What Is Processer In Hindi 

कंप्यूटर और स्मार्ट फोन के प्रोसेसर में जितने ज्यादा कोर होंगे उतना ही वह स्पीड से कार्य करेगा आज के आर्टिकल के जरिए आप सभी को यही बताने वाले हैं कि आखिर में प्रोसेसर कोर क्या होता है। यह कितने प्रकार के होते हैं और प्रोसेसर से जुड़ी हर एक प्रकार के जानकारी आपको बताने वाले हैं। Processer Kya Hai in Hindi
Processer Kya Hai in Hindi, Processor क्या है, Processer कितने प्रकार के होते है, What Is Processer In Hindi, Core kya hai

प्रोसेसर होता क्या है?

प्रोसेसर कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है क्योंकि कंप्यूटर के अंदर हो रही सारी एक्टिविटी की खबर और से सर के पास होता है यह एक समय में हजारों लाखों से अधिक गुना कैलकुलेशन को पूरी कर सकता है और उससे सर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच हो रहे इंटरप्रिटेशन को समझ कर हमें आउटपुट प्रदान करता है प्रोसेसर को हम सीपीयू के नाम से भी जानते हैं। और यह मोबाइल, टेबलेट पीसी और लैपटॉप जैसे डिवाइस के अंदर होता है।

प्रोसेसर कितना तेजी से कार्य करता है इसके स्पीड को मापने के लिए गीगाहर्टज का उपयोग किया जाता है सीपीयू में जितना ज्यादा गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर होगा उसकी प्रोसेसिंग स्पीड उतनी ही स्पीड होगी और जब भी प्रोसेसर की बात आती है तब कोर के बारे में भी जाना बहुत जरूरी होता है एक कोर प्रोसेसर के क्षमता को दर्शाता है कि पुरुष असर कितने कामों को एक साथ करने की क्षमता रखता है।

Processer Kya Hai in Hindi

आमतौर पर Core CPU का एक कंप्यूटेशनल यूनिट है जो ALU के माध्यम से पार्टी कूलर ऑपरेशन के लिए उसके निर्देश को पढ़ने का कार्य करता है अगर सीपीयू में एक ही कोर है तो इसका मतलब है। CPU में एक ही प्रोसेसर यूनिट है और यह मल्टीपल ऑपरेशन को एक साथ कंप्लीट नहीं कर सकता है।

जैसे कि अगर आप एक समय में बहुत ज्यादा काम करना चाहते हैं जैसे गाना सुनना चाहते हैं किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर को लोड करना चाहते हैं या गेम खेलना चाहते हैं ऐसे में एक कोर वाले प्रोसेसर के लिए इतने सारे काम करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए कंप्यूटर के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए प्रोसेसर में एक से ज्यादा कोर जोड़े जाते हैं। Processer Kya Hai in Hindi

एक से अधिक कोर वाले प्रोसेसर बहुत सारे कामों को तेजी से और एक ही समय में कर देता है जिससे कंप्यूटर के कार्य करने की स्पीड बढ़ जाती है। एक से ज्यादा कोर वाले प्रोसेसर को मल्टी कोर प्रोसेसर कहा जाता है। आजकल के मॉडल प्रोसेसर मल्टीपल कोर होते हैं। जो इसे एक ही बार में बहुत सारे निर्देश देने की अनुमति प्रदान करते हैं।

मल्टी कोर प्रोसेसर का मुख्य लाभ यह है कि एक ही समय में कई कामों को चला सकता है यह सुविधा परफॉर्मेंस स्पीड को काफी ज्यादा बढ़ा देती है।

CORE कितने प्रकार के होते है?

प्रोसेसर में उनकी क्षमता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के कोर होते हैं एक सामान्य प्रोसेसर में सिंगल कोर होता है यानी यह कि वह सिंगल सीपीयू होता है। वही dual core processor में दो समान फ्रीक्वेंसी वाले दो प्रोसेसर सर्किट होते हैं।

Dual core processor सिंगल कोर प्रोसेसर की तुलना में दुगनी तेजी से कार्य कर सकता है और वह भी बहुत ही आसानी से, जिस प्रोसेसर में जितना ज्यादा कोर होगा वह उतना ही स्पीड से मल्टीटास्किंग को पूरा करने का कार्य करता है। Processer Kya Hai in Hindi

आजकल कंप्यूटर और स्मार्टफोन में बहुत से प्रकार के पुरुष असर देखने को मिलते हैं जिससे उनके काम करने की क्षमता बढ़ जाती है जैसे Dual core, Quad core, Hexa core, octa core, और Deca core ऐसे कोर प्रोसेसर एक ही चिप पर प्रभावी रूप से कई सीपीयू होते हैं।

1. Single Core processor —
Single Core प्रोसेसर सबसे पुराने प्रकार का प्रोसेसर है और शुरू में यह एक मात्र प्रकार का प्रोसेसर था जिसे कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता था सिंगल कोर प्रोसेसर केवल एक बार में एक ऑपरेटिंग शुरू कर सकता है इसलिए ये मल्टीटास्किंग में अच्छा नहीं था। इसका मतलब यह है कि जब भी एक से अधिक एप्लीकेशन चलाना रहता था तो उनकी परफॉर्मेंस में कमी आ जाती थी

हालांकि एक समय में केवल एक ही ऑपरेशन शुरू किया जा सकता था और कोई दूसरा ऑपरेटिंग तभी एक्टिवेट होता था जब तक कि पहला वाला खत्म ना हो जाए जिससे प्रत्येक नए ऑपरेशन के साथ कंप्यूटर बहुत धीमी गति से चलती थी।

⇒ सिंगल Core प्रोसेसर को बेसिक को Core प्रोसेसर के भी नाम से जाना जाता है।

2. Dual core processor—
Dual core प्रोसेसर एक सिंगल प्रोसीजर है जिसमें 2 कोर होते हैं और इस प्रकार एक चीप दो सीपीयू की तरह कार्य करता है। ड्यूल कोर प्रोसेसर मल्टीटास्किंग को अधिक अच्छे से हैंडल कर सकता है। ड्यूल कोर प्रोसेसर के जरिए कंप्यूटर और स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस दो बराबर भागों में बैठ जाती है यहां यूजर इंटरनेट इस्तेमाल करने के साथ-साथ कुछ अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल एक साथ कर सकता है। परंतु आज के समय में भी एक कोर उतना अच्छा नहीं है।

ऐसा कहा जा सकता है कि ड्यूल कोर प्रोसेसर यूजर को बेसिक प्रोसेसर से थोड़ा बेहतर परिणाम है यूजर को दे पाने में सक्षम है।

3. Quad core processor—
Quad core प्रोसेसर एक मल्टी प्रोसेसिंग आर्किटेक्चर है जो तेजी से प्रोसेसिंग पावर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है या ड्यूल कोर प्रोसेसिंग का successor है। Processer Kya Hai in Hindi

इस प्रोसेसर में ड्यूल कोर के अतिरिक्त दो प्रोसेसर कोर दिए जाते हैं। क्वाड कोर प्रोसेसर एक परिसर के भीतर ड्यूल दो और उसे सर को एकत्रित करता है यानी कि दुगने और होने के चलते परफॉर्मेंस भी दुगनी मिलती है।

दो अलग-अलग दूर कोर प्रोसेसर कैचे मेमोरी का उपयोग करते हुए एक दूसरे के साथ कम्युनिकेटिव करते हैं यह प्रोसेस हर एक साथ मल्टीपल इंस्ट्रक्शन को एक्जीक्यूट कर सकता है। जिसका मतलब यह है कि प्रत्येक कोर अलग-अलग इंस्ट्रक्शन के लिए डेडिकेट हो सकता है। चार और यूनिट के साथ यह बहुत तेज डाटा को ट्रांसफर करने में मददगार साबित होता है। इसके अलावा यह जो प्रोसेसर है वह गेमिंग के खेलने के लिए बहुत ही अच्छा है

4. Octa core processor—
Octa core प्रोसेसर मी 8 कोर होते हैं आठ अलग-अलग गौर के दम पर या प्रोसेसर ना सिर्फ कंप्यूटर की स्पीड और उसकी परफॉर्मेंस को शानदार बना देता है बल्कि वीडियो डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग, मल्टीटास्किंग काफी उत्तम अनुबंध प्रबंधक आता है।

इन प्रोसेसर कोर के अलावा हेक्सा कोर और डेका कोर भी चर्चा में रहे हैं। हेक्सा कोर एक और मल्टीपल कोर प्रोसेसर है जो 6 कोर के साथ आता है। और इसमें ड्यूल और और क्वाड कोर प्रोसेसर की तुलना में फास्ट कार्य करने की क्षमता होती है। Processer Kya Hai in Hindi

5. Deka Core Processer—
Deka Core प्रोसेसर में एक ही चिप पर 10 प्रोसेसर कोर होते है जो कि बाकी सभी प्रोसेसर के मुकाबले 10 गुना तेजी से काम करता है। प्रोसेसर कोर में लगातार विकास किया जा रहा है। ताकि कंप्यूटर की परफॉर्मेंस की स्पीड को और ज्यादा बढ़ाया जा सके और हमारा काम बहुत जल्दी हो जाए।

Note : वैसे तो प्रोसेसर को बहुत सारे कंपनी बनाते हैं परंतु कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम है जैसे Intel, AMD, Qualcomm, Nvidia, IBM, Motorola, HP इत्यादि।

⇒ इसमें Intel और AMD कंपनी के प्रोसेसर अपनी विशेषताओं के लिए बहुत लोकप्रिय है क्योंकि यह दोनों कंपनी अच्छा प्रोसेसर बनाती है और यह अपने प्रोसेसर को निरंतर बेहतर से बेहतर बनाने में लगी हुई है। Processer Kya Hai in Hindi

Note : आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल आपको प्रोसेसर क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल गई होगी हमारी हमेशा से ही ख्याल रहता है कि मेरे द्वारा दिया गया यह आर्टिकल आप सभी को जरूर समझ में आए अगर यह टिकल आपको समझ में नहीं आया है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

Read More…

[1]. Megapixal क्या है? कैसे काम करता है, और इससे जुड़े पूरी जानकारी जानिए—

[2]. How to Increase Laptop Battery Life : लैपटॉप की बैटरी को स्वस्थ कैसे रखें, और laptop की बैटरी का जीवनकाल कैसे बढ़ाए?

[3]. DSLR Kya Hai in Hindi : DSLR कैमरा क्या है? और यह कैसे काम करता है, जानिए पुरी जानकारी हिन्दी मे—

admin
I am Pankaj Yadav . I’m a blogger and content creator at Deshkinajar.com. I have experience in various fields including government jobs updates, government schemes, latest news updates, tech trends, current events in various fields including sports, gaming, politics, government policies, finance and etc.
https://deshkinajar.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *