Linux kya hai in Hindi :- हेलो दोस्तों क्या आप जानते है, की लिनक्स क्या है| लिनक्स की विशेषता क्या है। लिनक्स कितने प्रकार के होते है, तथा लिनक्स का इतिहास क्या है, यदि नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको ऊपर पूछे गए सवालों के सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है। जो आपके जानकारी के लिए बहुत ही फायदेमंद और लाभकारी साबित हो सकता है, तो चलिए अब हम इसके बारे में डीटेल्स से जानते है।
Linux क्या है?
Linux एक open source सबसे प्रसिद्ध और सबसे अधिक उपयोग क्या जाने वाला एक operating System है। जो कंप्यूटर और यूजर के बीच इंटरफेस की तरफ कार्यकर्ता है। जिसका आविष्कार 1991 मे Linux Torvalds के द्वारा किया गया था। Linux एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल किसी के द्वारा मुफ्त में किया जा सकता है, और इससे modify भी कर सकता है।
वही Windows एक closed sources ऑपरेटिंग सिस्टम है, अर्थात इसे modify नहीं किया जा सकता है। इसे केवल कंपनी के द्वारा ही modify किया जा सकता है। जबकि वही Linux मे हम अपनी सुविधा के अनुसार बदलाव भी किए जा सकते है। Linux kya hai in Hindi
शुरुआती समय में Linux को केवल पर्सनल computer के लिए ही बनाया गया था। लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल server mainframe कंप्यूटर और supercomputer मैं होने लगा| इसके अतिरिक्त Linux का उपयोग टेलीविजन, राउटर, कार, स्मार्ट टीवी, और video game, कंसोल ने भी किया जाता है। वही आज के समय में Linux kernel का उपयोग Android मैं भी किया जाता है।
Linux सबसे तेजी से grow होने वाला operating System है। जिसका उपयोग आजकल स्मार्ट वॉच से लेकर supercomputer तक मे किया जाता है। यदि हम आसान शब्दों में कहे तो Linux एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है, जो कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर और Resources को मेंटेन करके रखता है। इसके अलावा यह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संचार [ communication ] करने में मदद करता है।
Linux का इतिहास—
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की शुरुआत सन 1960 के दसक हुआ था, जो यह यूनिक्स जैसे operating System से ही उत्पादित हुआ है। लाइनेक्स को कैन थॉमस और डेनिश Ritchie जैसे वैज्ञानिकों द्वारा इसकी स्थापना किया गया था| जिसके codes को अनेकों बार customization करके इसका निर्माण किया गया है। जबकि Linux का जनक Linux Torvalds को माना जाता है।
Linux का अविष्कार सबसे पहले सन 1991 ईस्वी में हुआ जोकि यूनिक्स को 1968 में डिवेलप होने के बाद code customization के द्वारा हुआ था। इसलिए कह सकते हैं कि Linux यूनिक्स का एक बहुत ही अच्छा वर्जन माना जाता है। Linux Operating System का नाम भी इन्ही के जनक लिनुस के नाम के आधार पर है रखा गया है। Linux kya hai in Hindi
Linux की विशेषता—
Linux कि विशेषता निम्नलिखित प्रकार के है।
1.Open Source—
इसका मतलब है operating System कि कोड फ्रि मे उपलब्ध किए गए है, और इसे किसी के द्वारा भी Edit या संसोधित किया जा सकता है।
2. Speed—
Linux Multiprocessor आपरेटिंग सिस्टम है, मतलब कि एक ही System मे दो या अधिक (Central Processing Unite) CPU उपयोग कि जाती है। इसलिए गती के मामले मे Linux अन्य operating System कि तुलना मे तेज है।
3. Multitasking—
Linux उपयोगकर्ता Multitasking प्रदान करता है, मतलब कि एक ही time मे उपयोगकर्ता को एक से अधिक कार्य करने कि अनुमती प्रदान करता है। Linux kya hai in Hindi
4. Multi-user Capability—
यह एक आपरेटिंग सिस्टम मे Multiple उपयोगकर्ता को एक ही time मे उपयोग करने कि सेवाऐ प्रदान करती है।
5. Strong security:- अन्य operating System कि तुलना Linux अधिक सुरक्षित होता है। क्योंकि Linux उपयोगकर्ता को Authentication Authorisation Encryption सुविधाए प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त Linux और भी कई विशेषताएं प्रदान करता है। जैसे – Virtual memory, Graphical users Interface, Hardwarw Support आदि। विशेषताये और इनके फायदे के कारण Linux Operating System इतना लोकप्रिय है।
Linux के प्रकार—
Linux कई प्रकार के होते है। जिसे हम डिस्ट्रीब्यूशन के नाम से जानते है जो Linux के अलग-अलग वर्जन में है और ओरिजिनल के बदलाव करके ही बनाए गए है, जो कुछ निम्नलिखित प्रकार से है।
1. Ubuntu Linux
2. Linux Mint
3. Kali Linux
4. ARCH Linux
5. Antergos
6. Solus
7. Debina
8. Federa
9. Deepin
10. Open SUSE
Linux और Windows में अंतर क्या है?
यहां पर Linux और Windows के बीच कुछ प्रमुख अंतर बताए गए है। जैसे-
1. Linux
1. इसे बिना किसी amount के सिस्टम मे Install कर सकते है और इसमे अधिकतर Software फ्री में मिल जाते है।
2. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम अधिक सुरक्षित रहता है।
3. Linux मैं प्रोग्राम फाइल्स को अलग Directories मे find कर सकते है।
4. Linux पुराने हार्डवेयर के साथ तेजी के साथ चल सकता है।
5. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम case sensitivity है। मतलब कि एक ही शब्दों को capital और lowers case letters मैं फाइल या फोल्डर create कर सकते है।
2. Windows—
1. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम फ्री नहीं होता है। उपयोगी साफ्टवेयर जैसे कि photoshop आदि को उपयोग करने के लिए इसके लाइसेंस की खरीदने की जरूरत होती है।
2. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम कम सुरक्षित होता है।
3. Windows मैं सिस्टम और प्रोग्राम files C drive मे सिर्फ seve होता है।
4. Windows धिमा होता है Linux कि तुलना मे-
5.Windows कैश sensitivity नही है, यानी कि इसमें आप एक ही शब्द में files या folder नही बना सकते है। Linux kya hai in Hindi
Linux के लाभ—
1. Open source—
Linux का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एक ओपन सोर्स operating System है। जिसके कारण इसका source code सबके लिए आसानी से उपलब्ध हो जाते है।
2. Free—
Linux कि फायदा यह है कि इसे कोई users आसानी से डाउनलोड कर सकता है| और लगभग सभी Linux फ्री ही होते हैं जिसे users को इस्तेमाल करने में पैसे खर्च करने नहीं पड़ती है।
3. Security—
लिनक्स की security दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है। क्योंकि इसमें यूजर को Access करने के लिए login ID और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।
4. Lightweight—
लिनक्स operating System काफी lightweight होता है, मतलब की इस operating System का साइज बहुत कम होता है।
5. Performance—
लिनक्स के परफॉर्मेंस दूसरे operating System की तुलना में बहुत अच्छी होती है| इसमें एक समय में बहुत से लोग कार्य कर सकते हैं, और यह Hang भी नहीं होता है।
6. Stability—
लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में स्थिर होते है, यानी इसे चलाने के लिए बार-बार Computer सिस्टम को reboot करने की जरूरत नहीं पड़ती है। Linux kya hai in Hindi
7. Flexibility—
यह Operating System बहुत ज्यादा flexible होता है। इसका प्रयोग Embedded System और server application के लिए भी किया जाता है।
8. Software Update—
Linux मैं किसी भी सॉफ्टवेयर को जल्दी अपडेट किया जा सकता है।
9. Graphics users Interface—
लिनक्स एक command पर आधारित Operating System है। परंतु यह विंडोज की तरह interactive युजर इंटरफ़ेस प्रदान करता है।
Note ⇒ यह सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। जैसे- C, C++, Java, Python, और Ruby आदि।
Note ⇒ इसमें यूजर डाटा Private रहता है।
Note ⇒ एक समय में कई सारे कार्य पूरा कर सकता है।
Note ⇒ इसको इंस्टॉल करना आसान होता है।
Linux के नुकसान—
1. Linux ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है, वही Windows को इस्तेमाल करने वाले users इसे आसानी से सीख सकते है। Linux kya hai in Hindi
2. इसमें High quality का गेम चलाना थोड़ा मुश्किल होता है।
3. Windows और MCA की तुलना में इसका Technical Support अच्छा नही है। क्योकि Linux मे किसी भी प्रकार का Customer support नहीं दिया जाता जिसके कारण Linux System मे युजर्स समस्याओं का समाधान करने के लिए कस्टमर से बात नहीं कर सकता है।
4. इसमे bugs और error को ढूंढना बहुत मुश्किल होता है।
5. Hibernation सभी operating System मैं एक अच्छी सुविधा मानी जाती है। hibernation किसी काम को करने में तेजी लाता है, जिसके कारण users का समय बच जाता है लेकिन Linux में यह सुविधा नहीं है।
6. Linux में सबसे बड़ी समस्या यह है, कि इसके Share मार्केट में सीमित मात्रा में है| जीसके कारन यह Windows और Mac को Linux मे Port नहीं किया जा सकता है। Linux kya hai in Hindi
निष्कर्ष – दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। हम आशा करते है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा। यदि इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते है। हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। धन्यवाद—
Read More Post:-
[1]. Firmware Kya Hai in Hindi : फर्मवेयर क्या है | फर्मवेयर को अपडेट कैसे करें, जानिए इसकी पुरी जानकारी—