How To Become Instagram Famous :- इंस्टाग्राम एक तरह का लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग ऐप हैl जिसके माध्यम से हम अपनी फोटो टिप्पणी के साथ इस पर अपलोड कर इंस्टाग्राम का उपयोग करने वाले व्यक्तियों के साथ शेयर कर सकते हैl इसी तरह से एक समय में एक साथ कई व्यक्तियों के पास इंस्टाग्राम के माध्यम से इस सूचना को पहुंचाया जा सकता है, तो चलिए आजा हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानेंगे की इंस्टाग्राम क्या है, और यह कैसे काम करता हैl
Instagram क्या है?
इंस्टाग्राम एक तरह का फोटो और वीडियो शेयर करने वाला सोशल नेटवर्किंग ऐप है| जिस पर आप बिना इमेज और वीडियो के कुछ भी टेस्ट के रूप में नहीं लिख सकते हैl यदि इंस्टाग्राम पर आप कुछ लिखना चाहते है तो सबसे पहले आपको कोई विडियो या इमेज को डालना होगाl तभी आप इंस्टाग्राम पर कुछ लिख पाएंगेl How To Become Instagram Famous
जबकि टि्वटर या फेसबुक पर आप बिना किसी इमेज अथवा वीडियो को भी एक टेसक्ट के रूप में अपने विचारों को लिख सकते हैl वही इंस्टाग्राम केवल इमेज और वीडियो के माध्यम से ही अपने विचारों अथवा जानकारियों को शेयर करने का अवसर देता है। इसीलिए इंस्टाग्राम को इमेज शेयरिंग सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट भी कहा जाता हैl
इंस्टाग्राम को दुनिया के 32 भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता हैl वर्तमान में यदि आप इंस्टाग्राम पर अलग-अलग भाषाओं में कुछ लिखना चाहते है, तो इसके लिए इंस्टाग्राम आपको 32 भाषाओं की अनुमति प्रदान करता हैl जिसके माध्यम से आप अपने इंस्टाग्राम पर टेक्स्ट इत्यादि के रूप में लिख सकते हैl
लोग इंस्टाग्राम का उपयोग मोबाइल ऐप के माध्यम से करते हैl इंस्टाग्राम का उपयोग आप डायरेक्ट वेबसाइट के द्वारा नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ टेक्निक्स का प्रयोग करना पड़ता हैl How To Become Instagram Famous
Instagram का इतिहास क्या है?
इंस्टाग्राम की इतिहास की बात की जाए तो यह ज्यादा साल पुराना नहीं हैl इसकी स्थापना सन 2010 के अक्टूबर माह में किया गया थाl इंस्टाग्राम को बनाने का श्रेय केविन सीस्ट्राम और माइक क्राइगर को दिया जाता हैl सबसे पहले इस ऐप को iosऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया था, बाद में इससे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए 2012 में फिर से री लांच किया गया थाl
वर्ष 2012 में इसे बेवसाइट इंटरफेस और विंडो मोबाइल के लिए लॉन्च किया गया थाl उस समय इसे मात्र सीमित रूप से लांच किया गया था| उसके बाद इंस्टाग्राम को 2016 में पूर्ण रूप से एप्लीकेशन तैयार करके लांच किया गया थाl आज के समय में इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैl
Instagram को कैसे चलाए—
एक न्यू यूजर के लिए शुरुआती दौर में इंस्टाग्राम चलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैl क्योंकि इंस्टाग्राम फेसबुक से थोड़ा अलग होता है, परंतु इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैl हम इस लेख के माध्यम से आपको इंस्टाग्राम चलाना सिखा देंगे इसके लिए आप नीचे दिए गए हमारे टिप्स को पढ़ेंl How To Become Instagram Famous
Instagram पर वीडियो और फोटो शेयर कैसे करें।
इंस्टाग्राम पर वीडियो अथवा फोटो को शेयर करना एक आसान तरीका हैl जब आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोलते हैं तो आपको नीचे की तरफ एक टैब दिखाई देता हैl इसमें टैब प्लस कि निशान दिखती है, अगर आप इसे क्लिक करते हैं, तो आपको नीचे की तरफ एक टैब दिखाई देगी जैसे गैलरी, फोटो, वीडियो आप यहां से अपनी वीडियो और फोटो को अपलोड करके शेयर कर सकते है।
Instagram पर दोस्त को कैसे बनाएं।
हम पहले बता चुके हैं की इंस्टाग्राम फेसबुक से थोड़ा अलग है| अगर आप इस पर किसी को दोस्त बनाना या फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना चाहते हैं, तो आपको उन्हें फॉलो करना होगा। जींस तरह से आप को फेसबुक पर यूज़र प्रोफाइल के आगे फ्रेंड रिक्वेस्ट का विकल्प दिखाई देता हैl वैसे ही इंस्टाग्राम पर उसके आगे आपको फॉलो का विकल्प दिखाई देता है।
Instagram पर प्राइवेट मैसेज को कैसे भेजें।
इंस्टाग्राम पर आपको अपने दोस्तों के साथ पर्सनल मैसेज भेजने का विकल्प देता हैl इसके लिए आपको किसी भी दोस्त के पास मैसेज भेजना है तो उसके प्रोफाइल को खोलें आपको यहां पर एक मैसेज विकल्प दिखाई देगाl उस पर क्लिक करके आप अपना मैसेज अपने दोस्तों के पास पहुंचा सकते है। How To Become Instagram Famous
Instagram पर लाइक और कमेंट कैसे करे?
बाकी सोशल साइट की तरह आप भी इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों की फोटो पर लाइक कमेंट और शेयर भी कर सकते हैl जब भी आप इंस्टाग्राम पर किसी फोटो को देखेंगे तो आपको उसके नीचे तीन विकल्प दिखाई देते हैl जिसमें सबसे पहले वाले पर क्लिक करने से उसे लाइक किया जाता हैl और दूसरे वाले पर क्लिक करने से आप उस फोटो पर कुछ कमेंट कर सकते है, तथा लास्ट में तीसरे वाले पर क्लिक करने से उसे किसी दूसरे इंस्टाग्राम वाले पर शेयर कर सकते है।
Instagram पर स्टोरी को कैसे डालते है?
इंस्टाग्राम पर यदि कोई स्टोरी डालना है तो आप कई फोटो और वीडियो को अपलोड करके आप अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी बना सकते है। इसके लिए आपको मुखपृष्ठ के ऊपर बाएं तरफ योर स्टोरी पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको नीचे कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जहां आप तीसरे विकल्प नॉर्मल पर क्लिक करें।
अब यहां आपको इमेज आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी गैलरी की सारे वीडियो और फोटो दिखाई देगा। यहां से आप एक अथवा इससे ज्यादा फोटो और वीडियो को सिलेक्ट करके सेंड टू पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपको अगले टैब में शेयर पर क्लिक करना होगा। इतना सब करने के बाद आपके इंस्टाग्राम की स्टोरी सभी फ्लावर्स देखने लगेंगे।
Instagram पर लाइव कैसे जाएं?
इंस्टाग्राम पर लाइव जाने से पहले हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ही वह पहला सोशल नेटवर्क था जो लाइव वीडियो जैसे बेहतरीन विकल्प को लाया था। इस विकल्प के माध्यम से आप अपने सभी इंस्टाग्राम Follower से लाइव बात कर सकते है। लाइव जानने के लिए आपको मुखपृष्ठ में ऊपर बाय की तरफ योर स्टोरी नाम से एक विकल्प दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करने से आपको नीचे की तरफ कई और विकल्प दिखाई देते है। इनमें आपको पहले के बाद दूसरा विकल्प वीडियो लाइफ का दिखाई देगा, उस पर क्लिक करने के बाद जैसे ही आप स्टाफ लाइव वीडियो पर क्लिक करते हैं, तो आपको लाइफ आने का Notification आपके फ्लावर तक पहुंच जाएंगे जिसके बाद आप लाइव वीडियो का हिस्सा बन जाते है।
Instagram पर प्रोफाइल चेंज कैसे करें?
कई बार इंस्टाग्राम पर अकाउंट को बनाते समय हम जल्दी बाजी में गलत प्रोफाइल फोटो को अपलोड कर देते है। ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो आप उसे आसानी के साथ बदल सकते है। इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अगले टाइप पर चेंज फोटो का विकल्प चुनकर न्यू प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे। आप गैलरी से अपनी पसंद के फोटो को अपलोड कर सकते है। इसके बाद आपके नई प्रोफाइल फोटो अपलोड हो जाएगी। How To Become Instagram Famous
Instagram ऐप डाउनलोड कैसे करें।
इंस्टाग्राम ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर इंस्टाग्राम लिखे और उसे सर्च करें। उसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करें और उसे इंस्टॉल करे।
इंस्टॉल करने के बाद इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर वहां पर अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को डालें जैसे ही हमारे पास ओटीपी आएगा। उसको हम फिर से ओटीपी शेयर करेंगे। इसके बाद हम इंस्टाग्राम अकाउंट को सेटअप कर लेंगे। यदी आपके पास फेसबुक पर आईडी हो तो आप वहां से भी डायरेक्ट इंस्टाग्राम ऐप को अकाउंट पर सेटअप कर सकते है।
Instagram पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं।
इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अधिक लोगों को फॉलो करना चाहिए। ज्यादा पॉपुलर पोस्ट को लाइक करें तथा ज्यादा पॉपुलर पोस्ट पर अच्छा कमेंट करें। इंस्टाग्राम को हमेशा चलाते रहें, अच्छे वीडियो और फोटो को हमेशा शेयर करते रहें, तथा यूनिक कहानी को भी आप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है। How To Become Instagram Famous
Instagram से फायदे—
इंस्टाग्राम से आप सेलिब्रिटी के साथ साथ अच्छे कलाकारों से भी जुड़ सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट से आप बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करके इस पर कमाना भी शुरू कर सकते हैं। इंस्टाग्राम न केवल वीडियो और फोटो शेयर करने का एक ऐप्स है, बल्कि यहां से आप ज्यादा से ज्यादा अपने फॉलोअर्स को बढ़ाकर पैसा भी कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – दोस्तों आज हमने इस आजकल के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया इंस्टाग्राम क्या है इंस्टाग्राम का इतिहास क्या है। इंस्टाग्राम को कैसे चलाएं तथा इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो के शेयर कैसे करें तथा इंस्टाग्राम से जुड़े अनेक प्रकार के जानकारी को देने का प्रयास किया हम आशा करते हैं की हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर आपको आपको बहुत अच्छा लगा होगा। यदि इससे जोड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है। How To Become Instagram Famous
Read More Post:-
[2]. Firmware Kya Hai in Hindi : फर्मवेयर क्या है | फर्मवेयर को अपडेट कैसे करें, जानिए इसकी पुरी जानकारी—