Tata IPL 2024 Orange Cap Winner :- दोस्तों IPL की शुरुआत 22 मार्च को होने जा रही है। जिसमें 10 टीम जीत के लिए दावेदारी दिखाई देगी इस T20 टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को होने वाली है और सबसे पहले मैच चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच होगी। IPL 2023 के बारे में बात करें तो लीग में 890 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने ऑरेंज कप जीती थी इस बार भी ऐसे कई खिलाड़ी है जो की जबरदस्त फॉर्म में है इसलिए लिए हम एक नजर उन सभी खिलाड़ियों पर डालते हैं जो IPL 2024 में ऑरेंज कप जीत सकती है।
1. शुभमन गिल
शुभ्मन गिल ने IPL 2023 में 17 मैच खेले जिसमें 59.33 की शानदार औसत से 890 रन बनाए थे जिसमे की तीन शतक और चार और शतक शामिल है। और अच्छी बात यह है कि 2024 के इस सीजन के पहले भी गिल बहुत ही अच्छी ले से चल रहे हैं उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बहुत अच्छे रन बनाए हैं जो तरस रहे हैं कि उनका बल्ला अच्छे से टच में है और आगामी IPL सीजन 2024 में शुभमन गिल अच्छा रन बना सकते हैं वह इस बार गुजरात टाइटंस के कप्तान भी होंगे इसलिए उन पर ज्यादा रन बनाने का दबाव भी होगी।
2. यशस्वी जायसवाल
एसएससी जायसवाल का बल्ला भी इन दोनों काफी रनों की बारिश कर रही है पिछले IPL सीजन की बात करें तो उन्होंने राजस्थान रॉयल के लिए उन्होंने 14 माचो के भीतर 48.007 के औसत से 625 रन बनाए थे और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही के इस टेस्ट सीरीज मैच में करीब 80 के स्ट्राइक रेट से 700 से भी ज्यादा रन बनाएं और वह टेस्ट माचो में काफी अच्छा बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आने वाले IPL का सीजन 2024 में विपक्षी टीमों के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। उनका बल्ला भी फिलहाल अच्छे से टच में है इसलिए उन्हें ऑरेंज कप की दौड़ से बाहर नहीं की जा सकती है। Tata IPL 2024 Orage Cap Winner
3. जोस बटलर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने IPL के पिछले सीजन 2023 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन 2022 में उन्होंने 17 मैच खेलते हुए 863 रन बनाए थे बटर T20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं और किसी भी समय मैच का रुख पाल ट्रेन के लिए जोस बटलर अपने अंदर काबिलियत रखते हैं बटलर ने अपने IPL के करियर में 37 से अधिक की औसत से 3223 रन बनाए हैं और लीग के निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं इसलिए वह भी इस बार के IPL में ऑरेंज कप के बड़े दावेदार रूप से उभर कर सामने आ सकते हैं।
4. विराट कोहली
विराट कोहली को कभी ऑरेंज कप की दौड़ से बाहर नहीं की जा सकती. उन्होंने 2010 के बाद कभी किसी IPL सीजन में 300 से कम रन नहीं बनाए हैं जो यह साबित करता है कि इस लीग में शायद विराट कोहली ज्यादा निरंतर अच्छा करने वाले खिलाड़ी कोई नहीं है उन्होंने पिछले सीजन में 53.5 की औसत से 639 रन बनाए थे विराट कोहली ने 2016 में 973 रन बनाते हुए ऑरेंज कप जीती थी और इस बार भी उनका बल्ला से बहुत सारे रनों की बारिश हो सकती है।
5. ऋतुराज गायक्वाड़
ऋतुराज गायकवाड IPL 2023 में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर कर आए थे उन्होंने पिछले सीजन में 16 मैच खेले जिस्म 42.14 की औसत से 590 रन बनाए थे चेन्नई सुपर किंग को एक बार फिर गायकवाड़ के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी वह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी अच्छा प्लेयर है और इस बार के IPL 2024 में रितु गायकवाड का प्रदर्शन काफी अच्छा रह सकता है
Latest Update : दोस्तों मेरे द्वारा IPL सीजन 2024 के बारे में दी गई जानकारी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी आप सभी लोग आईपीएल सीजन के लिए dream11 का टीम प्राप्त करना चाहते हैं और इसी प्रकार की जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करते रहें।
इसे भी पढ़ें…