SSC GD Ki Tyari Kaise Kare :- SSC GD कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉन्स्टेबल पद के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की एक परीक्षा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए, जैसे- BSF, CRPF, CISF, SSF, NIA, ITBP, और Assam Rifles, पर एसएससी जीडी द्वारा भर्ती का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से आवेदक को देश सेवा करने की अवसर प्राप्त होता है।
तो यदि आप भी SSC GD में शामिल होना चाहते हैं| तो आपको भी इससे जुड़ी सभी प्रकार के जानकारियों को होना बहुत आवश्यक है। जिससे आपको SSC GD में किसी भी प्रकार की समस्या को सामना करना ना पड़े। इसलिए आज हम आपको एसएससी जीडी क्या है तथा इससे जुड़े सभी प्रकार की जानकारियां, इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले है। जिसे पढ़कर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
SSC GD Full Information In Hindi
भारत में सुरक्षाबलों के लिए कॉन्स्टेबल पद का आयोजन SSC GD के माध्यम से किया जाता है| जिसके लिए SSC GD कॉन्स्टेबल की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को 3 चरणों में आयोजित किया जाता है। जो उम्मीदवार सभी चरणों की परीक्षा को पास कर लेता है उसे एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पद पर शामिल किया जाता है। SSC GD Ki Tyari Kaise Kare
Note :- ऐसे कई विद्यार्थी हैं जिन्होंने एसएससी जीडी की परीक्षा के बारे में सुना होगा। लेकिन उन्हें पूरी तरह से जानकारी नहीं होने के कारण वे छात्र आवेदन करने में सफल नहीं हो पाते है। इसीलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एसएससी जीडी की पूरी जानकारी को शेयर करने वाले है। जिसकी जानकारी आप सभी को होना बहुत आवश्यक है।
SSC GD क्या है?
एसएससी जीडी पूरे भारत में होने वाली एक राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा है| जिसके माध्यम से एसएससी विभिन्न भागों में जैसे- CRPF, BSF, CISF, ITBP आदि पदों के लिए जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती को आयोजित करवाता है। जिसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वी तय किया गया है। यानी कि जो भी विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा पास कर चुके है। वह एसएसजीटी के लिए आवेदन कर सकते है।
आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी की चाहत रखते है। जिसके वजह से उम्मीदवार बड़ी संख्या में एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए आवेदन करते है। तो वही कुछ लोग देश सेवा और समाज में इज्जत पाने के लिए इसमें शामिल होना चाहते है। इसीलिए अगर आप भी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा में शामिल होना चाहते है, तो इसके कुछ शर्तें हैं जिसे हम नीचे बताने वाले हैं। जिसे फॉलो करके आप भी एसएससी जीडी के आवेदन को अप्लाई कर सकते है।
SSC GD एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
एसएससी जीडी कि परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इसकी तैयारी की कुछ टिप्स यहां पर दिए गए है। जिसे उन्हें अवश्य पढ़ना चाहिए। SSC GD Ki Tyari Kaise Kare
⇒ SSC GD की तैयारी करने से पहले उम्मीदवार को सबसे पहले एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को देखना आवश्यक है।
⇒ अपने परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करे| और पढ़ने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे बुक अथवा ई बुक को सेलेक्ट करें। पढ़ने के लिए टाइम टेबल बनाएं, इससे आपको इस बात को पता चलेगा कि किस विषय पर आपको कितना समय देना है।
⇒ पिछले वर्ष एसएससी जीडी एग्जाम में पूछे गए प्रश्नों को देखें और समझे, यह परीक्षा स्टैंडर्ड और उसके लेवल को समझने में आपकी मदद करेगा।
⇒ अपनी तैयारी को और बेहतर करने के लिए फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट को भी हल करे। यह नियमित रूप से मॉक टेस्ट को हल करने से आप आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में अधिक प्रश्नों को हल करने में सक्षम होंगे।
⇒ आप परीक्षा को ऊंची लेवल तक तैयारी करने के लिए| आप यूट्यूब चैनल द्वारा तैयारी कर या फिर किसी कोचिंग सेंटर आदि की मदद भी ले सकते है।
SSC GD के लिए योग्यता क्या होना चाहिए—
यदि हम एजुकेशन क्वालीफिकेशन की बात करें| आप भी एसएससी जीडी कांस्टेबल में BSF, ITBP, SSB, SSF, NIA, और Ashm Rifal आदि। जैसे पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आवेदक को मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वी कक्षा तक पास होना बहुत आवश्यक होता है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जो विद्यार्थी 10वीं एग्जाम देने वाले है। वह इसमें आवेदन नहीं कर सकते केवल वही अभ्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं| जिन्होने 10वीं तक की परीक्षा को पास कर लिया है। SSC GD Ki Tyari Kaise Kare
SSC GD के आवेदन लिए आयु सीमा—
एसएससी जीडी के लिए यदि आयु सीमा की बात की जाए तो इसमें में केवल वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जिनके आयु 18 से 23 वर्ष के बीच में होता है| मेरा मतलब है, कि इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष की आयु सीमा तय किया गया है। वही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिया जाता है। जैसे- (OBC) को 3 साल और (SC/ST) को 5 साल का छूट दिया जाता है।
SSC GD के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी—
एसएससी जीडी का एग्जाम पास होने के लिए अभ्यार्थी को Physical Standard और Physical Efficiency Test को पास करना बहुत ही आवश्यक होता है। जिसका संचालक CAPF ( Central Armed Police Force) के द्वारा किया जाता है। जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते है। उस उम्मीदवारों के लिए चयन आयोग द्वारा फिजिकल मानक निर्धारित किए गए हैं, जो इस प्रकार से है।
1. Hight – पुरुष—
सामान्य तथा अन्य पिछडे वर्गो और अनुसूचित जाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होना आवश्यक होता है। SSC GD Ki Tyari Kaise Kare
Note :- वही अनुसूचित जनजातियों कि पुरुषों उम्मीदवार के लिए ऊंचाई 162.5 सेंटीमीटर तक होना आवश्यक होता है।
Chest-
सामान्य तथा अन्य पिछडे वर्गों और अनुसूचित जातियों के लिए सीना (Chest) की माप बिना बुलाए हुए 80 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर तक होना चाहिए।
Note :- वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए के उम्मीदवारों के लिए सीना(Chest) की माप बिना फुलाए हुए 76 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 81 सेंटीमीटर तक होना चाहिए।
2. Hight महिला
जनरल (OBC) तथा SC महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वही ST महिला उम्मीदवारों के लिए निम्नतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।
Physical Efficiency पुरुष उम्मीदवार—
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवार को दौड़ में भाग लेना पड़ता है। जिसमें पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में तय करनी पड़ती है। SSC GD Ki Tyari Kaise Kare
Physical Efficiency महिला उम्मीदवार—
महिला उम्मीदवार को इस दौड़ में भाग लेने के लिए 1.6 km की दौड़ अधिकतम 8.5 मिनट में पूरी करनी होती है।
SSC GD के लिए Medical Eligibility क्या है?
एसएसजीडी के लिए चयन होने वाले उम्मीदवारों को उनके शारीरिक चिकित्सक फिटनेस की जांच करने के लिए CAPF के द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की जाती है। यदि मेडिकल टेस्ट की बात की जाए इसमें आपकी आंखों में कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए साथ ही यह 6/6 के साथ रंगों को सही तरह से पहचानना आना चाहिए।
यदि कोइ उम्मीदवार आँखों मे चश्मा लगाता है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा| साथ ही कानों से सुनने में किसी भी प्रकार के कोई प्रॉब्लम नही होना चाहिए। अगर उम्मीदवार में किसी प्रकार की knock, knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes जैसे कोई समस्या हो तो उसे मेडिकल में रिजेक्ट कर दिया जाएगा। SSC GD Ki Tyari Kaise Kare
SSC GD में मिलने वाले पद—
एसएससी जीडी की परीक्षा के सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर निम्नलिखित पदों पर शामिल किया जाता है। जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है।
1. Border Security Force (BSF)
2. Central Reserve Police Force (CRPF)
3. Central Industrial Security Force (CISF)
4. Sashastra Seema Bal (SSB)
5. Indo Tibetan Border Police (ITBP)
6. Secretariat Security Force (SSF)
7. National Investigation Agency (NIA)
SSC GD कि सैलरी कितना है?
एसएससी जीडी में कांस्टेबल की सैलरी उनके मकान किराया परिवहन भत्ता महागाई भत्ता और भी कई भत्ते शामिल होते है। यदि एसएससी जीडी की सैलरी की बात की जाए तो स्टार्ट में इनके बेसिक सैलरी 21700 रुपया होता है। SSC GD Ki Tyari Kaise Kare
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से एसएससी जीडी से संबंधित कई प्रकार के जनकारी देने का प्रयास किया है। जो आपके लिए एसएससी जीडी में मैं नौकरी पाने के लक्ष्य में काफी मदद करेगा। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा| यदि अब भी आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
Read More Post:-